कोरबा। जिले के उरगा थाना अंतर्गत भैंसमा गांव के पहरी पारा में एक विवाह समारोह के दौरान फूड प्वाइजनिंग की गंभीर घटना सामने आई है। देर रात शादी समारोह में शामिल ग्रामीणों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिनमें 43 बच्चे और 6 वयस्क शामिल हैं। सभी को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में पॉलिथीन में पैक सेव बूंदी का सेवन करने के कुछ देर बाद बच्चों और बड़ों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।