Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 14
Print this page

CG IT RAID UPDATE: स्टील, कोल कारोबारी समूह से 65 लाख और राइस मिलरों से 31 लाख जब्त Featured

बोलता गांव डेस्क।।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब ED के बाद IT की तबाड़तोड़ छापेमारी जारी है. एक बाद एक दूसरे दिन भी IT की टीम कारोबारियों के ठिकाने पर छापे मारती रही. कहीं से लेन देन के दस्तावेज तो कहीं से हवाला, तो कहीं से कैश की जब्ती की गई है. प्रदेश के कोयला कारोबारी, लोहा और राइस मिलर्स के घर दबिश दी गई है. इस एक्शन से कारोबारियों की सांसें हलक पर अटकी है. 13 ठिकानों से करीबन 1 करोड़ 40 लाख मिले हैं.

दरअसल, छत्तीसगढ़ के 2 बड़े जिलों के कारोबारियों और उद्योगपतियों में ठिकानों पर आईटी की रेड कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है. रायपुर, बिलासपुर के पॉवर, कोयला और लोहा के कारोबार से जुड़े 4 समूह के ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

 

13 ठिकानों से करीबन 1 करोड़ 40 लाख बरामद

इनकम टैक्स की टीम ने कारोबारियों के अलग-अलग 13 ठिकानों से करीबन 1 करोड़ 40 लाख रुपए की रकम बरामद की है, जिसमें लगभग 50 लाख रुपए को सीज कर दिया गया है. साथ ही अन्य सामानों की वैल्यूवेशन जारी है.

 

कच्चे ट्रांजेक्शन की जानकारी लगी हाथ

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईटी अफसरों को कारोबारियों के ठिकानों से बड़े पैमाने पर बोगस बिलिंग समेत कच्चे ट्रांजेक्शन की जानकारी हाथ लगी है, जिसके बाद अब टीम कड़ी दर कड़ी जांच कर रही है. साथ ही उद्योगपतियों के नगद रकम में बड़े पैमाने पर जमीन और जेवरात खरीदने की जानकारी अफसरों के हाथ लगी है.

हवाला के माध्यम से ट्रांजेक्शन

सूत्रों के मुताबिक लोहा कारोबार और रेलवे ठेकेदारों से जुड़े उद्योगपतियों की संलिप्तता हवाला के लेनदेन में भी पाई गई है. कारोबारियों के कच्चे लेनदेन की राशि हवाला के माध्यम से ट्रांजेक्शन करना पाया गया है.

 

14 अलग-अलग ठिकानों पर रेड

बता दें कि आयकर की टीम ने दुर्ग, महासमुंद, धमतरी और बिलासपुर में आधा दर्जन से अधिक राईस मिलर्स के 14 अलग-अलग ठिकानों पर रेड कार्रवाई की थी. इस छापेमारी की जद में कई बड़े राईस मिलर्स भी आए हैं, जिसकी जांच की जा रही है.

इन शहरों में IT की रेड

बता दें कि राइस मिलर्स और खाद्य विभाग से जुड़े एक अधिकारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी थी. जांच एजेंसी ने नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी मनोज सोनी के रायपुर स्थित घर समेत दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर धमतरी और खरोरा में राइस मिलरों के ठिकानों पर दबिश दी थी.


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 295
Rate this item
(1 Vote)
BOLTA GAON DESK

Latest from BOLTA GAON DESK