रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक अब सुरक्षित लौट रहे हैं। सभी पर्यटकों को श्रीनगर के एक होटल में सुरक्षित ठहराया गया था, जहां से अब वे सड़क मार्ग से अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं।
घटना के वक्त श्रीनगर में मौजूद छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार ने वीडियो जारी कर बताया कि श्रीनगर में अब हालात पूरी तरह सामान्य हो गए हैं। उन्होंने कहा, "मैं पिछले 4 दिनों से श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में अपने परिवार के साथ घूम रहा था। पहलगाम में हुए हमले के बाद भी श्रीनगर में किसी तरह की अफरा-तफरी नहीं है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है।"
उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ के अन्य पर्यटकों की तरह वह स्वयं भी अब अपने परिवार के साथ लौट रहे हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के कार्य की सराहना की और पर्यटकों से संयम और सतर्कता बनाए रखने की अपील की।