छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) ने मेडिकल कॉलेज को MBBS की 100 सीटों पर प्रवेश की अनुमति दे दी है। इस मेडिकल कॉलेज को पिछले वर्ष ही मान्यता मिली थी। महासमुंद और कोरबा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की मान्यता के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं।
https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1453766254058033152?s=20
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया, कांकेर में एक नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति मिल गई है। 100 MBBS सीटों वाला यह कॉलेज, मेडिकल विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा। सरकार ने कांकेर, कोरबा और महासमुंद के मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 100-100 सीटों पर प्रवेश के लिए आयोग से अनुमति मांगी थी। मेडिकल असेसमेंट रेटिंग बोर्ड और यूजी एक्सपर्ट मेडिकल ग्रुप ने तीनों मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में कॉलेजों में कुछ कमियां पाई गई थीं।
कमेटी ने सुधार के लिए 21 दिन का वक्त भी दिया था। महासमुंद मेडिकल कॉलेज ने 18 अक्टूबर को ऑनलाइन प्रजेंटेशन दिया था। ऑनलाइन प्रजेंटेशन रिजेक्ट कर दिया गया था। जिसके बाद महासमुंद और कोरबा मेडिकल कॉलेज को MBBS सीटों पर प्रवेश के लिए अगले सत्र का इंतजार करना होगा।