बोलता गांव डेस्क।।
2000 रुपए के नोटों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। 2000 के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया गया है। मगर इसकी वैधता बरकरार रहेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोट सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला लिया है। मगर जो मार्केट में नोट उपलब्ध हैं वो अमान्य नहीं होंगे।
आरबीआई का कहना है कि 23 मई, 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक की जा सकती है, सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोटों के लिए जमा/विनिमय सुविधा प्रदान करेंगे।