रायपुर: नगर निगम की अधूरी कार्यवाही भाटागांव बस स्टैंड के ट्रैवल एजेंटों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम रायपुर ने भाटागांव बस स्टैंड क्षेत्र की सभी दुकानो को नोटिस जारी कर केवल कुछ ही दुकानों को सील किया गया है बोलतागांव की टीम ने सील की गई दुकानों के मालिक से बात की गई जिसमें पता चला है कि नगर निगम द्वारा सभी दुकानों को नोटिस जारी किया गया था पर सिर्फ ट्रैवल एजेंट के ऊपर ही कार्यवाही की गई है।
ट्रेवल एजेंटों से बात करने पर पता चलता है कि कार्यवाही इकतरफा की गई है। ट्रैवल एजेंट का कहना यह है कि जब से बस स्टैंड भाटागांव रायपुर में आया है कभी भी जाम नहीं लगा है।

बताया जा रहा है कि बीना प्लानिंग के डिवाइडर बनाया गया है जिस पर नगर निगम ने रोक लगा दी साथ ही आईएसबीटी बस स्टैंड से भाटागांव चौक तक नाला निर्माण भी किया जा रहा था जिसका लोगों ने विरोध किया और उस पर भी रोक लगा दी गई है।

बताता जा रहा है कि भाटागांव चौक से कुछ दूर किसी के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है और भाटागांव से सीतला चौक तक शाम के समय रोज रात में जाम लगता है वह पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
ठेले-खोपचे वालों की वजह से यातायात व्यवस्था ख़राब
भाटागाँव सरकारी स्कूल के पीछे वाली रोड़ मठपुरेना जाने वाली रास्ते में ठेले वालों के कारण जाम लगता है। रोंग साइड पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था ख़राब होती है जिसका विरोध बस संचालक ने किया और नगर निगम ऑफिस पहुंच के महापौर से मिलकर सील की गई दुकानों को खोलने को पत्र लिखा और महापौर ने आश्वासन दिया कि ऐसी कोई कार्यवाही नहीं होगी।
Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in
/home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line
295