बोलता गांव डेस्क।।
प्राइवेट सेक्टर बैंक, Axis Bank ने ब्रांच रिलेशनशिप ऑफिसर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर रहते हुए कैंडिडेट को बैंक के प्रोडक्ट को ऑफर करके, ब्रांच में मौजूदा और नए कस्टमर्स को सर्विसेस देकर और रेफरल के जरिए नए कस्टमर्स को जोड़ने और फाइनेंशियल सॉलुशन प्रोवाइड करने की जिम्मेदारी होगी।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
असाइन किए गए बजट के अनुसार सॉलुशन और क्रॉस सेलिंग की ऑफरिंग करना (जैसे लाइफ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड, लोन आदि)।
ऑर्गनाइजेशन के जरिए मंथली बेसिस पर असाइन किए गए बिजनेस बजट को अचीव करना।
बैंक के प्रोडक्ट की सेल्स के लिए नए कस्टमर्स के रेफरल और लीड जनरेट करना।
ब्रांच के बाहर मार्केटिंग एक्टिविटी और कस्टमर्स विजिट में शामिल होकर बैंक के प्रोडक्ट का प्रमोशन करना।
अधिक डिपॉजिट और बैंक के प्रोडक्ट की क्रॉस सेलिंग के लिए मौजूदा कस्टमर्स से कॉन्टैंक्ट करना।
कस्टमर्स ट्रांजैक्शन और कस्टमर रिक्वेस्ट्स को टाइमली और एक्युरेट तरीके से डेलवर करना।
कस्टमर्स के क्वेरीज को हैंडल करना और सही सॉलुशन प्रोवाइड करना ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कस्टमर्स की कोई कंप्लेंट न हो।
टाइम टू टाइम जारी किए गए सभी एक्टिविटी के लिए सभी कंप्लायंस गाइडलाइन्स को फॉलो करना।
बैंक की CRM सिस्टम में कस्टमर्स के साथ इंटरैक्शन की डेली एंट्री।
टाइम टू टाइम बैंक के जरिए की जाने वाली सभी इनिसिएटिव, कैंपेन और ड्राइव में पार्टिसिपेट करना और उनको फॉलो करना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
इस पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
एक्सपीरियंस :
कैंडिडेट के पास 3 से 8 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
जरूरी स्किल्स :
बैंकिंग रेगुलेशन्स और नॉर्म्स का नॉलेज।
बैंकिंग प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में हाई लेवल नॉलेज होना चाहिए।
इंग्लिश और लोकल लैंग्वेज दोनों में अच्छी कम्युनिकेशन (रिटेन और वर्बल) स्किल्स होनी चाहिए।
प्रेसर में हैंडल करने और काम डेडलाइन पर पूरा करने की क्षमता होनी चाहिए।
अच्छी नेटवर्किंग और रिलेशनशिप स्किल्स।
सैलरी स्ट्रक्चर :
अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Axis Bankv में सीनियर एग्जीक्यूटिव की सलाना सैलरी 2 लाख रुपए 11 लाख रुपए तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन :
इस पोस्ट की जॉब लोकेशन भोपाल, मध्य प्रदेश है।
अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं।
Apply Now
कंपनी के बारे में :
Axis Bank भारत में प्राइवेट सेक्टर का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसका मुख्यालय महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में है। इसकी स्थापना 3 दिसंबर, 1993 में हुई थी। इसका पुराना नाम UTI बैंक था। यह बैंक बड़े और मध्य आकार की कंपनियों, MSME, कृषि और रिटेल बिजनेस को कस्टमर्स को फाइनेंसिअल सर्विसेज का पूरा स्पेक्ट्रम प्रदान करता है। 31 मार्च, 2021 तक बैंक के पास देश भर में 11,333 एटीएम, 5,710 कैश रिसाइक्लर्स और 4,594 घरेलू शाखाएं (एक्सटेंशन काउंटर सहित) हैं। इसके अलावा बैंक के 6 वर्चुअल सेंटर और 1500 से अधिक वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजर हैं।