बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण हुआ। राज्यपाल ने इंगलिश में अभिभाषण पढ़ना शुरू किया। जिस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाए।
बघेल ने कहा सदन में इंग्लिश पढ़ने वाले कम हैं। आपका पढ़ा हुआ हम मान लेंगे। इसके बाद सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच हल्की बहस भी हुई। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सीएम विष्णुदेव साय सहित कई विधायकों ने धन्यवाद प्रस्ताव लाया।
सीएम विष्णुदेव साय ने अपने मंत्रियों का परिचय सदन से कराया। इसके बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
आखिरी दिन होगी अनुपूरक बजट पर चर्चा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे और आखिरी दिन अनुपूरक बजट के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। मतदान और विनियोग विधेयक पर पुनर्स्थापन होगा। छत्तीसगढ़ की छठी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कुल तीन बैठकें होंगी।