हर वर्ग के लोगो को निःशुल्क टीकाकरण करवाने की प्रतिबद्धता प्रदेश सरकार की- टी एस सिंहदेव
डेढ़ करोड़ युवा वाले प्रदेश को मिले केवल डेढ़ लाख टिका, अब सरकार परेसान, आखिर कैसे पूर्ण करेंगे टीकाकरण का महाअभियान
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने रखी प्रदेश सरकार के टीकाकरण अभियान पर अपनी बात
रायपुर 4 मई 2021- प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने के लिए वैक्सीन हेतु सरकार को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। देश में वैक्सीन बनाने वाली केवल दो ही कंपनियां है। ऐसे में उत्पादन में हो रही देरी के चलते पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन राज्यों को नहीं मिल पा रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कहा है कि एक मई से प्रारम्भ हुई 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण के लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार एवं टिका निर्माण कंपनियों द्वारा मात्र डेढ़ लाख टिका उपलब्ध कराया गया है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि हम डेढ लाख वैक्सीन से ही 1 मई को ही प्रदेश में टीकाकरण प्रारम्भ कर दिए है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 75 लाख वैक्सीन के लिए आर्डर प्लेस किए गया हैं. जिसमे से 25 लाख को-वैक्सीन और 50 लाख कोविशील्ड के हैं। इसमें कोविशील्ड वैक्सीन की निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। हम लगतार उनसे संपर्क में हैं। भारत बायोटेक की तरफ से कन्फर्मेशन आ गया है। उनकी तरफ से भी कहा गया है कि हम जुलाई के आखिरी तक वैक्सीन दे पाएंगे। उन्होंने जो शेड्यूल भेजा है उसमें 3 लाख मई में, 10 लाख जून में और 12 लाख जुलाई में देने को कहा है। इस पर हमने उनसे कहा है कि 1 लाख 50 हजार या 3 लाख में तो वैक्सीनेशन चालू नहीं हो पाएगा। टीकाकरण की प्रक्रिया अगर शुरू कर भी दी जाए तो वह बीच में बंद करनी पड़ेगी। हमने कहा है कि एक जानकारी दे दें 3 लाख अभी मई में दे रहे हैं तो एक साथ कब देख सकते हैं।10 लाख देंगे तो कब देंगे हमें वैक्सीनेशन ड्राइव उस हिसाब से चालू करेंगे
10 लाख देंगे तो कब देंगे हमें वैक्सीनेशन ड्राइव उजून का अगर स हिसाब से चालू करेंगे।इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अंत्योदय परिवार की श्रेणी में लोग निम्न तबके के होते हैं। ऐसे परिवार जो केवल एक या दो कमरो में ही पुरे सदस्य रहते हैं इनको संक्रमण के फैलाव का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे परिवारो को पहले टिका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस निर्णय के पीछे सबसे प्रमुख कारण टीको की उपलब्धता है। वर्तमान में केवल डेढ़ लाख टिके प्राप्त हुए है। आने वाले समय में हर वर्ग के लोगो को निःशुल्क टीकाकरण करवाने की प्रतिबद्धता प्रदेश सरकार की है।