Google
गर्मी के उमस के बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ में 13 जून के आसपास मानसून पहुंचने की संभावना बतायी जा रही है। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने जिस तेजी के साथ रफ़्तार पकड़ी है अगर स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ तो छत्तीसगढ़ में समय से पहले ही मानसून आ सकता है। पूर्व में मौसम विभाग द्वारा अटकलें लगायी जा रही थी कि रायपुर में 17 जून के आसपास मानसून पहुंचने की संभावना है लेकिन नया सिस्टम बनने की वजह से 13 जून तक ही रायपुर में मानसून पहुंचने की संभावना बतायी जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछली बार भी रायपुर में तीन दिन पहले मानसून ने दस्तक दी थी इस बार भी ऐसा ही अनुमान लगाया जा रहा है। पूर्व में छत्तीसगढ़ में 13 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना बतायी जा रही थी। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार चार दिनों में बंगाल की खाड़ी में हलचल होगी और यह मानसून को आगे बढ़ाने में मददगार होगा।
बताया जा रहा है कि अगले 24 घण्टों में बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्से तक मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। हालांकि अभी गर्मी का असर ज्यादा नहीं है लेकिन वर्तमान में नमी की वजह से उमस बहुत ज्यादा है।
Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in
/home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line
295